Saturday, December 31, 2011

tere charo tarf khushi

     नये साल का गीत
हो नया साल मुबारखबाद,
हो नया साल मुबारखबाद
इस आने वाले नये साल में,
हो ख्वाबों का शहर आबाद.
हो नया साल ...................
मिट जाये सारे ही झमेले,
लग जाये खुशियों के मेले,
सब पे रहम करने वाला,
तेरी सुन लें हर फरियाद.
हो नया साल मुबारखबाद.
हो नया साल ...................
ढोल बजे कही बजे शहनाई,
घोड़ी चढ़े तो कही गोद भराई,
हो हसरत पूरी अरमान सजे,
कोई गम न आये कभी याद.

हो नया साल मुबारखबाद.
हो नया साल ...................
"रैना" तू नेक राह पे ही चलना,
साल नया काम नया तू करना,
स्वच्छ कर्म साफ नीयत नीति,
दुनिया याद करे जाने के बाद.

हो नया साल मुबारखबाद.
हो नया साल ..................."रैना"





No comments:

Post a Comment