कोई तो आके मेरा हाल पूछ ले,
है क्या मेरा कोई ख्याल पूछ ले.
साकी की चश्मे मय है पीये हुये,
बहकी है क्यों मेरी चाल पूछ ले.
इश्क के पुजारी इश्क के फकीर,
पूछ ले जवाब या सवाल पूछ ले.
खुशबू से महकी सारी ही फिजा,
हाथों में किसका रुमाल पूछ ले.
"रैना" अभी तो न मिला यार से,
चेहरे का रंग क्यों लाल पूछ ले. "रैना"
है क्या मेरा कोई ख्याल पूछ ले.
साकी की चश्मे मय है पीये हुये,
बहकी है क्यों मेरी चाल पूछ ले.
इश्क के पुजारी इश्क के फकीर,
पूछ ले जवाब या सवाल पूछ ले.
खुशबू से महकी सारी ही फिजा,
हाथों में किसका रुमाल पूछ ले.
"रैना" अभी तो न मिला यार से,
चेहरे का रंग क्यों लाल पूछ ले. "रैना"
No comments:
Post a Comment