Tuesday, December 6, 2011

यारों ने जिद्द पकड़ी पीनी शराब है,
खूब मस्त बहाना मौसम खराब है."रैना"
दिल तो मान जायेगा कुछ समझाने के बाद,
मगर तुम हमें बहुत याद आओगे जाने के बाद,
बेशक तुम्हारी यादों से लिपट कर रोया करेगे,
यूँ भी दिल हल्का होता है आंसू बहाने के बाद.
तुम भी हमारी यादों को संभाल कर रख लेना,
भूल न जाना हमें तुम नया घर बसाने के बाद.
तन्हा बैठे जब भी तुम कभी याद आ जाओ गे,
हमें खबर हम खूब ही रोयेगे मुस्कराने के बाद.
मेरे उदास दिल को तुम बहलाने के लिये "रैना"
मौका लगते कभी आ जाना यहां से जाने के बाद. "रैना"




No comments:

Post a Comment