Wednesday, December 7, 2011

priy mitro

प्रिय मित्रों
मैं आप का आभारी हूँ कि  मेरे द्वारा लिखी जा रही
 रचनायें आप काफी पसंद कर रहे है,
 आप को बताना चाहुगा कि मैं पेशेवर लेखक हूँ.
मैं हर प्रकार कि हिंदी, पंजाबी, सूफी, भजन, गीत,
 गजल, देश भक्ति गीत,बच्चों के गीत, शलोगन,
जिंगल,विज्ञापन,शेर,डायलाग इत्यादि नये आइडिय में
लिख रहा हूँ.वैसे भी आप मेरे द्वारा लिखी जा रही रचनाएँ
प्रतिदिन पढ़ रहे है.मैं आप से अनुरोध करता हूँ कि
यदि आप किसी प्रकार का लेखन कार्य करवाना चाहते है तो
 सम्पर्क करे- मो 09416076914  

No comments:

Post a Comment