बेशक
आप ने बेमिसाल कहा है,
बाकि कुछ भी न रहा है....... "रैना"
उदासी क्या होती है,
गम के मारे से पूछो,
दर्द क्या होता है,
टूटे सितारे से पूछो,
खिजा क्या होती है,
किसी नजारे से पूछो,
दूरी का दर्द कितना,
किसी किनारे से पूछो,
राते है कितनी लम्बी,
तंहाई के मारे से पूछो.
अपनी ही सुनाते हो,
रैना"हमारे से पूछो,"रैना"
हर गम को हम हंस कर गले लगा रहे है,
इतनी हमें खबर हमें दोनों अजमा रहे है."रैना"
हर दर्द हम हंस के सहते जा रहे है,
हमको खबर हमें दोनों अजमा रहे है.
आप ने बेमिसाल कहा है,
बाकि कुछ भी न रहा है....... "रैना"
उदासी क्या होती है,
गम के मारे से पूछो,
दर्द क्या होता है,
टूटे सितारे से पूछो,
खिजा क्या होती है,
किसी नजारे से पूछो,
दूरी का दर्द कितना,
किसी किनारे से पूछो,
राते है कितनी लम्बी,
तंहाई के मारे से पूछो.
अपनी ही सुनाते हो,
रैना"हमारे से पूछो,"रैना"
हर गम को हम हंस कर गले लगा रहे है,
इतनी हमें खबर हमें दोनों अजमा रहे है."रैना"
हर दर्द हम हंस के सहते जा रहे है,
हमको खबर हमें दोनों अजमा रहे है.
No comments:
Post a Comment