उसने बेदर्दी से मेरा दिल तोडा है,
इस कदर टूटे कही का न छोड़ा है,
मगर ये तय मुझको याद कर रोता होगा,
जो हमें नींद न आये वो भी न सोता होगा.
मेरी आँखों ही नही बहाती दरिया ए अश्क,
बेशक गर्म पानी से वो पलकें भिगोता होगा."रैना"
इस कदर टूटे कही का न छोड़ा है,
मगर ये तय मुझको याद कर रोता होगा,
जो हमें नींद न आये वो भी न सोता होगा.
मेरी आँखों ही नही बहाती दरिया ए अश्क,
बेशक गर्म पानी से वो पलकें भिगोता होगा."रैना"
No comments:
Post a Comment