बेशक हर शख्स का इमान होना चाहिए.
इन्सान को कभी न बेईमान होना चाहिए.
गर हो रहा अन्याय तो बोलना है बेहतर,
जानवरों की तरह न बेजुबान होना चाहिए.
दुनियादारी में मसरूफ सारे शहर के लोग,
इससे अलग भी कोई अरमान होना चाहिए.
माँ बाप मातृभूमि का चढ़ा हम पे कर्जा है,
इससे न इन्सान को अनजान होना चाहिए.
बेशक गलत रहा पे चलने से बच सकते है,
बशर्ते दिल में बैठा भगवान होना चाहिए.
"रैना" आखिर वही जा के ठहरे गी ये गाड़ी,
इस हकीकत का तो जरुर ज्ञान होना चाहिए."रैना"
इन्सान को कभी न बेईमान होना चाहिए.
गर हो रहा अन्याय तो बोलना है बेहतर,
जानवरों की तरह न बेजुबान होना चाहिए.
दुनियादारी में मसरूफ सारे शहर के लोग,
इससे अलग भी कोई अरमान होना चाहिए.
माँ बाप मातृभूमि का चढ़ा हम पे कर्जा है,
इससे न इन्सान को अनजान होना चाहिए.
बेशक गलत रहा पे चलने से बच सकते है,
बशर्ते दिल में बैठा भगवान होना चाहिए.
"रैना" आखिर वही जा के ठहरे गी ये गाड़ी,
इस हकीकत का तो जरुर ज्ञान होना चाहिए."रैना"
No comments:
Post a Comment