क्यों मरना मरना करना अब जीने की बात करनी है,
जिन्दगी तो एक लड़ाई न चाह के भी जंग लड़नी है.
हमारी बेबाक बातों से न ठेस लगे किसी के दिल को,
कला जीने की कानून कायदे वफा की पढ़ाई पढ़नी है.
मंजिल हो चाहे दूर बहुत फिर भी कभी न घबराना है,
कमी हिम्मत में न आये हर हाल ऊँची चढ़ाई चढ़नी है.
इतनी आसानी से नेता जनलोकपाल बिल न पास करे,
इस बिल को पास करवाने को लम्बी लड़ाई लड़नी है.
अन्ना जी की बातों पे गौर करे ये देश हित की लड़ाई है,
ये जंग जितने से आने वाली पीड़ी की जिन्दगी सवारनी है."रैना"
जिन्दगी तो एक लड़ाई न चाह के भी जंग लड़नी है.
हमारी बेबाक बातों से न ठेस लगे किसी के दिल को,
कला जीने की कानून कायदे वफा की पढ़ाई पढ़नी है.
मंजिल हो चाहे दूर बहुत फिर भी कभी न घबराना है,
कमी हिम्मत में न आये हर हाल ऊँची चढ़ाई चढ़नी है.
इतनी आसानी से नेता जनलोकपाल बिल न पास करे,
इस बिल को पास करवाने को लम्बी लड़ाई लड़नी है.
अन्ना जी की बातों पे गौर करे ये देश हित की लड़ाई है,
ये जंग जितने से आने वाली पीड़ी की जिन्दगी सवारनी है."रैना"
No comments:
Post a Comment