Saturday, December 10, 2011

chup rhege to dukh shege

चुप रहेगे तो दुःख सहेंगे,
हमारे बच्चे हमें बुझदिल कहेगे.
वक्त आ गया कुछ कर दिखाने का,
इन नेताओं को सबक सिखाने का.
इन्हें हम ही बनाते है,
फिर ये हमें ही घुराते है.
जनता की मांग है,
फिर शसक्त जनलोक पाल क्यों नही बनाते है.
अब जो ये सरकारी लोक पाल बना रहे है,
उसमें जनता को फसा रहे नेता को बचा रहे है.
ये कह सकते है नेता पाल बिल पास करवा रहे है.
ये हमें हरगिज स्वीकार नही,
हम शसक्त जनलोक पाल बनवा कर ही रहेगे.
उठो भारतवासियों कही हम चूक न जाये,
अन्ना जी के कदम से कदम मिलाये,
और शसक्त जनलोक पाल बिल पास करवाए.
अपने देश भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाये................"रैना"
सुप्रभात जी ........................good morning ji


No comments:

Post a Comment