भटकते रहे तेरे शहर में ठिकाना न मिला,
जीने की तमन्ना थी मगर बहाना न मिला.
लाखों करोड़ो के दिल नही तो हाथ मिल गये,
हमको अपनी तबियत का जमाना न मिला.
मेरी जेब में पैसों की जब तलक रही खनक,
सारा शहर मेरा अपना कोई बेगाना न मिला.
इश्क की पढ़ाई करने वाले दुनियादारी में फेल,
बेशक हमें कोई भी आशिक सयाना न मिला.
जीने की तमन्ना थी मगर बहाना न मिला.
लाखों करोड़ो के दिल नही तो हाथ मिल गये,
हमको अपनी तबियत का जमाना न मिला.
मेरी जेब में पैसों की जब तलक रही खनक,
सारा शहर मेरा अपना कोई बेगाना न मिला.
इश्क की पढ़ाई करने वाले दुनियादारी में फेल,
बेशक हमें कोई भी आशिक सयाना न मिला.
No comments:
Post a Comment