चंद्रघंटा माँ,
सुन ले सदा माँ,
भक्ति का वर दे,
मेहर माँ करदे,
खाली झोली मेरी भर दे।
चंद्रघंटा माँ ..................
शांतिदायक रूप ये तेरा,
परेशां रहता मन ये मेरा,
और न कुछ मैं तुझसे मांगू,
सिर पे अपना हाथ तू धर दे।
चंद्रघंटा माँ ..................
अपने चरणों से माँ लगाना,
दुखिया का न और ठिकाना,
मांग रहा मैं मन की शांति,
मुसाफिर को सुख का सफर दे।
चंद्रघंटा माँ .................."रैना"
जय जय माँ जय जय माँ
सुन ले सदा माँ,
भक्ति का वर दे,
मेहर माँ करदे,
खाली झोली मेरी भर दे।
चंद्रघंटा माँ ..................
शांतिदायक रूप ये तेरा,
परेशां रहता मन ये मेरा,
और न कुछ मैं तुझसे मांगू,
सिर पे अपना हाथ तू धर दे।
चंद्रघंटा माँ ..................
अपने चरणों से माँ लगाना,
दुखिया का न और ठिकाना,
मांग रहा मैं मन की शांति,
मुसाफिर को सुख का सफर दे।
चंद्रघंटा माँ .................."रैना"
जय जय माँ जय जय माँ
No comments:
Post a Comment