दोस्तों अपने दिल की बात कह रहा हु
इस रचना में गौर फरमाए
लफ्जों का दरिया कही से आता है,
लिखता नही मैं कोई लिखवाता है।
अक्सर मुझे हर गम से दूर करता है,
लिखने के लिए बेहद मजबूर करता है .
कोई मेरी सोच को नई उड़ान देता है,
थके हारे पंछी के पंखों में जान देता है।
दुनिया में कभी तो खुद में खो जाता हूं
ख़ुशी कभी गम के करीब हो जाता हूं।
सब कुछ कहता फिर भी वो मौन है,
पता इस घर का मालिक वो कौन है।
जो मेरा हाथ पकड़ कर चलाता कलम है
"रैना" वही हमदम मेरा साजन बलम है। "रैना"
इस रचना में गौर फरमाए
लफ्जों का दरिया कही से आता है,
लिखता नही मैं कोई लिखवाता है।
अक्सर मुझे हर गम से दूर करता है,
लिखने के लिए बेहद मजबूर करता है .
कोई मेरी सोच को नई उड़ान देता है,
थके हारे पंछी के पंखों में जान देता है।
दुनिया में कभी तो खुद में खो जाता हूं
ख़ुशी कभी गम के करीब हो जाता हूं।
सब कुछ कहता फिर भी वो मौन है,
पता इस घर का मालिक वो कौन है।
जो मेरा हाथ पकड़ कर चलाता कलम है
"रैना" वही हमदम मेरा साजन बलम है। "रैना"
No comments:
Post a Comment